बिहार की चार विधानसभा सीट—तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं तथा 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इधर उपचुनाव की चारों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन ने सीट शेयरिंग मुकम्मल कर ली है।
सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में सीट बंटवारे का जो फॉर्मूला लगभग तय हुआ है उसके अनुसार रामगढ़ और तरारी सीट पर भाजपा अपने कैंडिडेट उतारेगी। वहीं बेलागंज में जदयू और इमामगंज में जीतन राम मांझी की पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। महागठबंधन में भाकपा माले तरारी सीट और राजद अन्य तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। जनसुराज पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर ने पूर्व उप सेना प्रमुख जनरल कृष्ण सिंह को तरारी सीट से टिकट दिया है।