लाठी से पीटकर मौत के घाट उतारने वालों को सात वर्ष की सजा
बक्सर : लाठी से पीटकर अधेड़ की जान लेने वाले धनजी यादव को न्यायालय ने सात वर्ष की सजा दी है। एडीजे तृतीय प्रभाकर दत्त मिश्रा ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। अभियुक्त को दोषी करार देते हुए उन्होंने 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जिसे अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
इसकी जानकारी देते हुए लोक अभियोजक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया घटना एक जून 2020 की है। सिमरी थाना के बेनी लाल के डेरा गांव में देवराज यादव अपने घर के बाहर काम कर रहे थे। आपसी विवाद में धनजी यादव ने उनके ऊपर लाठी से प्रहार किया। सर में गहरी चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र मोहन यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।
निर्वाचन अधिकारी की जांच में 12 नामांकन रद्द
बक्सर : लोक सभा चुनाव लड़ने वाले कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल व प्रेक्षक एके जाय की मौजूदगी में बुधवार को सभी नामांकन पत्रों जांच हुई। जिसमें कुल 12 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। कुल 15 आवेदन वैध पाए गए। जिसमें भाजपा, राजद, बसपा व कुछ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
हालांकि अभी 17 मई तक नाम वापसी का समय है। उसी तिथि को अपराह्न तीन बजे के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। समीक्षोपरांत जारी की गई वैध नामों की सूची निम्न है।
आनंद मिश्र, निर्दलीय, ददन यादव, निर्दलीय, निरंजन कुमार राय, निर्दलीय, सुधाकर मिश्रा, निर्दलीय, सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल, मिथिलेश कुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी, राम स्वरूप चौहान, निर्दलीय, अखिलेश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय, राजू सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी, निर्भय यादव, निर्दलीय, सुनील कुमार दुबे, भारतीय जागरण पार्टी, हेमलता, जागरूक जनता पार्टी, भगवान सिंह यादव, निर्दलीय, अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी, आनंद मिश्रा, निर्दलीय।
रद्द किए गए 12 उम्मीदवारों के नाम की सूची
बक्सर : जांच के दौरान जिन 12 लोगों के नाम में त्रुटि पाई गई है। उनके नाम निम्न हैं। अरविन्द कुमार पाण्डेय, निर्दलीय, अमरेन्द्र कुमार, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, रजनीश कुमार तिवारी, समता पार्टी, धीरेन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय, भीम कमकर, निर्दलीय, रजिन्द्र गोड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अजय कुमार सिंह, निर्दलीय, रिजवान खान, निर्दलीय, ताफीर हुसैन, हिन्दुस्तान विकास दल, अनिल कुमार सिंह, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, प्रमोद मिश्रा, निर्दलीय, सूरज प्रकाश राम, संयुक्त किसान विकास पार्टी। 15 bux 1p नामांकन पत्रों की जांच करते निर्वाचन अधिकारी व उपस्थित विभिन्न दलों के उम्मीदवार।