वैशाली के करताहा में आज मंगलवार की सुबह एक बस और ऑटो की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा हाजीपुर–लालगंज मुख्य मार्ग पर कंचनपुर धनुषी के पास में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस और टेंपो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई जिसमें टेंपो के तो परखच्चे उड़ गए, वहीं बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर में टेंपो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में इलाजरत हैं जहां तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के मृतकों की पहचान हाजीपुर के श्यामचक निवासी मोहम्मद सफीक के पुत्र दिलशेर, वैशाली थाना क्षेत्र के रहिमापुर निवासी राजीव कुमार तथा शंभू साह के रूप में की गई है। सभी शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार टेंपो हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहा था। जबकि बस लालगंज से हाजीपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कंचनपुर धनुषी के पास दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है तथा 8 लोग घायल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।