पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा को लेकर अहम जानकारी देते हुए कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया जाएगा और अप्रैल के पहले हफ्ते में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
मालूम हो कि 1 से 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, 17 फरवरी से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। BSEB इस बार भी सबसे पहले परिणाम जारी करने की तैयारी में जुट गई है। बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा के तीसरे चरण की प्रक्रिया भी तय कर दी है। इसके लिए आवेदन 22 फरवरी से 12 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा कुल 61 विषयों में आयोजित होगी और मई-जून में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।