राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना में बीती रात एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। संजना सिंह नाम की इस युवती के शरीर पर पहले तो चाकू से कई वार किए गए, फिर रसोई गैस सिलेंडर का पाइप उसके मुंह में डालकर आग लगा दी गई। घटना एस के पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की है जहां एक प्रशिक्षु दारोगा की बहन संजना अपने भाई के साथ रहती थी। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी और नौकरी के लिए उसका चयन सीजीएल में हो चुका था। जैसे ही इस जघन्य अपराध की खबर फैली, पूरे इलाके में सनसनी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर की रहने वाली संजना सिंह पिछले छह महीनों से पटना में किराए पर अकेली रह रही थीं। उनके भाई सौरव सिंह एक प्रशिक्षु दारोगा हैं। वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे हैं। संजना अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। हैरानी की बात यह है कि संजना का शव बिस्तर पर मिला। कमरे में आग लगी हुई थी, लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। कमरे की बत्तियां बुझी हुई थीं। एफएसएल (FSL) की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। बिस्तर की चादर पर खून के धब्बे भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि जब नौकरानी काम करने गई तो उसे कुछ शक हुआ। उसने बत्ती जलाकर देखा तो संजना का शव बिस्तर पर वीभत्स हालत में पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजना की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्यारों ने सबूत मिटाने के इरादे से घर में मौजूद गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर उनके शव को जलाने की कोशिश की। इस बीच, पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस अब इस संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।