पटना से सटे बिहटा में एक भाई ने अपनी बहन के लव अफेयर से नाराज होकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। प्रेमी और प्रेमिका दोनों बिहटा के कुंजवा गांव के रहने वाले थे। एक निर्जन घर से पुलिस ने आज सुबह दोनों का शव बरामद किया। पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक लड़की के भाई विशाल को गिरफ्तार किया है। युवक और युवती दोनों करीब 20—22 वर्ष की उम्र के होंगे।
मृत युवक की पहचान अवनीश उर्फ रोशन और युवती की पहचान प्रतिमा के रूप में की गई है।दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसबीच उनके इस प्रेम संबंध की भनक हाल में परिजनों को लग गई। जब प्रतिमा के भाई विशाल को उसके गांव के ही युवक अवनीश से प्रेम संबंध का पता चला तो वह खौल उठा। इसके बाद उसने दोनों को एकांत में दोनों को पकड़ लिया और चाकू से वहीं हत्या कर दी।