बिहार में एक लुटेरी दुल्हन ने भाजपा नेता को ही अपना शिकार बना लिया और उसे 35 लाख का चूना लगा दिया। मामला किशनगंज का है जहां धर्मगंज निवासी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने आदर्श थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में उन्होंने एसपी से भी मिलकर अपनी पीड़ा बयां की। बीजेपी नेता ने इसी वर्ष अप्रैल माह में एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद दुल्हन लाखों रुपए लेकर फरार हो गयी और अब उसने किसी और से शादी कर ली है। दूसरी शादी की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी नेता के होश उड़ गए तथा उन्होंने किशनगंज आदर्श टाउन थाना में लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
टाउन थाने में प्राथमिकी, एसपी से मिले
सारा मामला तब सामने आया जब बीते दिन बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता अपनी नई नवेली दुल्हन ईशा मोदक द्वारा शादी के बाद लाखों रुपये और गहने लेकर फरार होने की पीड़ा सुनाने किशनगंज एसपी से मिले। इससे पहले उन्होंने 7 दिसंबर को आदर्श थाना में भी शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश का आरोप है कि ईशा ने उन्हें और उनके परिवार को धोखा दिया। वह इससे पहले भी एक और युवक के साथ ऐसा कर चुकी है। वहीं, ईशा की मां ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राकेश और ईशा की सिर्फ सगाई हुई थी, शादी नहीं। उन्होंने रुपये लेने की बात से भी इनकार किया है।
नेता के घर नहीं रुकने देते थे माता—पिता
पता चला है कि भाजपा नेता की दुल्हन ईशा 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी अपना इलाज कराने के बहाने से गई थी और वहीं से वह लापता हो गई। राकेश का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ईशा अपने घर चली गई। शादी के बाद 10 मई को शहर के बड़े रेस्टोरेंट में धूमधाम से बहुभोज का भी आयोजन किया गया था। राकेश गुप्ता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुल्हन के माता-पिता बेटी को ससुराल में रात के वक्त नहीं रुकने देते थे। इसके बारे में उन्होंने ससुराल वालों से बात की तो वे लोग अनसुना करने लगे और कोई जवाब नहीं दिए।
जमीन और रुपए ठगने का लगाया आरोप
राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वाले उनसे 30 से 35 लाख रुपए लिए. इसके अलावा जमीन भी ली. कहा कि रुपए और जमीन लेने के बाद परिजनों ने लड़की को रहस्यमय तरीके से लापता कर दिया. बीजेपी नेता लड़की वालों से जानकारी ली तो उन्होंने बहाना बना दिया कि घर से लापता हो गयी.