आरपीएम, एनएमसी एवं आईएफएसएमएन के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के हौजखास स्थित जगन्नाथ मंदिर सभागार में 28,29 एवं 30 अप्रैल को तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आये अनेकों अखबार के प्रबंधकों, संपादकों, ब्यूरों एवं पत्रकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रथम दिन 28 अप्रैल को सर्वप्रथम श्रीगणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आईएफएसएमएन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकरिणी की सदस्यों की चुनाव कराये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्यक्रम संयोजक आरपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० पवित्र मोहन सामंत रॉय एवंआरपीएम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सह जनभावना के संपादक वीरेंद्र सैनी द्वारा आंगतुक अतिथियों को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
29 अप्रैल को भारतीय लघु एवं मध्यम समाचार पत्र महासंघ की आम बैठक हौजखास स्थित जगन्नाथ मंदिर सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमें संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी वी० शिवप्रकाश एवं के० संजीवी की देखरेख में संगठन के संविधान के अनुसार वर्ष 2025-2027 के लिए चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया तथा सर्वसम्मति से डॉ० पवित्र मोहन सामंतराय को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया तथा उन्हें अपने स्तर पर नामांकन दाखिल करने वाले लोगों को अधिकार देने तथा भविष्य में संगठन का विस्तार करने का अधिकार भी दिया गया।
निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रॉय ने अपने अधिकार का अनुपालन करते हुये बी०एस०देशपांडे राष्ट्रीय महासचिव, वीरेंद्र कुमार सैनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शंकर कोडाला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सीएचएम मलिकार्जुन, श्रीमती के० डी० मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुनीता उपाध्याय, धीरज कुमार, नरेन्द्र बाबू, राधेश्याम पांडा, शिवानी जलौटा को उप महासचिव मनोनीत करने के साथ ही अमन नारायण स्वामी, उदय सीमा, ए० एल० वासवगौड़ा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।
वहीँ, सन्तोष कुमार(छतीसगढ़), को संयोजक एवं भानूप्रताप नायक (उड़ीसा) को संयोजक, नवनीत रावत (मथुरा) को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक महताब खान चांद एवं कॉर्डिनेटर सत्यनारायण चतुर्वेदी की देखरेख में संपन्न हुए। इस अवसर पर जाने-माने स्तंभकार, पत्रकार सह पूर्व केंद्रीय मंत्री एम० जे० अकबर एवं विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी अमरेंद्र खाटवा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ, अंगबस्त्र, मोमेंटों एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि ख्यातिलब्ध पत्रकार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एम०जे०अकबर ने राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सैनी, बिहार प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण चतुर्वेदी, दैनिक ” नव विहार दूत ” के संपादक अमरजीत मौआर सहित अन्य प्रदेशों से आये कई पत्रकारों को अंगबस्त्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष निहत्थे मारे गये सभी पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा शाम में आरपीएम, आईएफएसएमएन एवं एनएमसी के सभी सदस्यों पहलगाम में घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकाली गई। कार्यक्रम के अंतिम तीसरे दिन 30 अप्रैल को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० पवित्रमोहन सामंत रॉय के नेतृत्व में महासंघ कोर कमिटी की टीम ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहायक रजिस्टार हितेश रावत से मिलकर लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेलापन व्यवहार सहित अन्य कठिनाइयों एवं देश भर के पत्रकारों की व्याप्त सारी समस्याओं से अवगत कराया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट