पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभियर्थियों का धरना जारी हैं। जनसुराज के सूत्रधार प्रशान्त किशोर भी इसके समर्थन में पटना के गाँधी मैदान स्थित बापू मूर्ति के निचे 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे लेकिन, आज उन्हें अहले सुबह 4 बजे पटना पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर 5 घंटों तक पटना से बहर इधर-उधर घुमाया गया, उसके बाद सीधे पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया गया। प्रशान्त किशोर को सा-शर्त वेल तो मिल गया लेकिन वो इसे नहीं माने। अब इसको लेकर महागठबंधन ने भी समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता हो रही है। ऐसा नहीं होने देंगे। आगे उन्होंने कहा कि सोमवार को पटना में महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा और साथ ही पुतला दहन होगा। इसमें महागठबंधन के सभी घटक दल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के छात्र व युवा इकाई के सदस्य दोपहर 3 बजे राजद कार्यालय प्रतिरोध मार्च निकालेंगे। राजद कार्यालय से निकलकर पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पुतला दहन किया जाएगा।
वहीँ, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों के मन में असुरक्षा तथा पेपर लीक का भय रहता है। बिहार में एक साल में तीस लाख से अधिक विद्यार्थी ड्राप आउट हुआ। पूरे देश भर में 80 लाख के करीब विद्यार्थी को ड्राप आउट का सामना करना पड़ा है। बिहार में समय पर परीक्षा नहीं होते हैं, जो परीक्षा होते भी हैं उसमें पेपर लीक के साथ-साथ छात्रों को परीक्षा के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह की अनियमितता बर्दास्त के बाहर है ‘डबल इंजन सरकार को इसको लेकर कोई चिंता नहीं’ है।