बिहार सरकार 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके लिए शिक्षक भर्ती TRE-4 का विज्ञापन अगले माह के अंत या सितंबर माह की शुरुआत तक निकाला जाएगा। BPSC ने नए विज्ञापन में शिक्षक भर्ती की नई नियमावली को पूरी तरह से लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 3 की जगह 5 मौके देने की घोषणा भी विज्ञापन में शामिल रहेगी।
2.5 लाख अभ्यर्थियों को होगा फायदा
अभी तक शिक्षक भर्ती के लिए मात्र तीन मौके ही दिये जाते थे। लेकिन पिछले मार्च माह में सरकार ने इसमें संशोधन कर इसे 5 मौकों तक बढ़ा दिया था। शिक्षक भर्ती की तीन चरणों की परीक्षाएं ली जा चुकी हैं। ऐसे में तीनों मौके इस्तेमाल कर चुके अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति में चौथा और पांचवा मौका मिलेगा। बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अभ्यर्थी TRE-4 और TRE-5 में बैठ सकेंगे।
1.60 लाख शिक्षकों की होने वाली है भर्ती
माना जा रहा है कि मौकों की संख्या बढ़ाने से करीब 2.50 लाख के आसपास शिक्षक अभ्यर्थियों को चौथे अवसर में फायदा होगा। ये सभी अभ्यथी अपने तीन मौकों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही बीपीएससी ने नए विज्ञापन में संशोधित नियमावली को पूरी तरह से लागू करने का फैसला लिया है। सबसे बड़ी बात है कि अगर कोई अभ्यर्थी टीआरई-4 में अगर असफल होता है तो वह टीआरई-5 में परीक्षा के लिए बैठ सकेगा।