बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली BPSC TRE 4 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। आज मंगलवार को विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि BPSC TRE 4 बहाली की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अप्रैल माह में BPSC को अधियाचना भेज दी जाएगी। उन्होंने इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में अब कोई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि टीआरई 3 की शिक्षक बहाली में शिक्षकों के जो पद बच जायेंगे, उसे चौथे चरण की शिक्षक भर्ती में जोड़ दिया जाएगा।
टीआरई 3 बहाली का अब सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आज 11वें दिन विधायकों के शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देने के अपने टार्गेट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और समय पर सभी भर्तियां पूरी की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी बहाली की जाएगी। सदन में बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पूछा था कि टीआरई-3 के तहत मल्टीपल रिजल्ट आने से कुछ पद खाली रह गए। इस पर क्या शिक्षा विभाग फिर से बहाली करने जा रहा है? इस सवाल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि जो पद बचा है उसे चौथे चरण में जोड़ा जाएगा।
शिक्षकेत्तर कर्मियों की मांगी गई रिक्तियां
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि टीआरई-3 के तहत सिर्फ उन्हीं विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है जिसमें या तो अभ्यर्थी नहीं हैं या फिर वे न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल नहीं कर पाए। इसके साथ ही मंत्री ने साफ कहा कि टीआरई-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी—कॉलेजों में बहाली के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग के तहत 2 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की जा रही है। इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालयों से शिक्षकेत्तर कर्मियों की रिक्तियों का रोस्टर मांगा गया है। कुछ यूनिवर्सिटी ने भेजा है और कुछ का बाकी है। जब सारी रिक्तियां मिल जाएंगी, फिर इनपर भी बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।