मुज्फरपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें BPSC पास कर शिक्षिका बनी एक मैडम उसी स्कूल के बीपीएससी टीचर के साथ फरार हो गईं हैं। शिक्षका का नाम अमृता कुमारी है और वह वैशाली जिले की रहने वाली है तथा वह मुजफ्फरपुर के तुर्की स्थित लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त है। शिक्षिका उसी स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार के साथ लापता हैं और कहा जा रहा है कि उन दोनों ने भागकर प्रेम विवाह कर लिया है। इधर शिक्षिका की मां ने शिक्षक पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिक्षिका की मां ने दर्ज कराई अपहरण की प्राथमिकी
फिलहाल पुलिस भी इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार वैशाली जिलांतर्गत सराय की रहने वाली 23 वर्षीय अमृता कुमारी बीपीएससी टीआरई 2 में सफलता हासिल कर शिक्षक बनी थी। उसकी नियुक्ति मुजफ्फरपुर के तुर्की स्थित लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई। वहीं हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र निवासी बीपीएससी पास शिक्षक राहुल कुमार भी पढ़ाता है। लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में एक साथ काम करने के दौरान उनके बीच प्रेम संबंध कायम हो गया। दोनों रोजाना साथ—साथ स्कूल आने-जाने लगे। चार दिन पहले 30 नवंबर की सुबह अमृता स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह उस दिन अपने घर वापस नहीं लौटी। उधर उसका साथी शिक्षक राहुल कुमार भी उसी दिन से स्कूल से गायब है।
साथ में स्कूल जाते और आते थे दोनों, शादी की चर्चा
करीब चार दिन तक दोनों की खोजबीन करने के बाद लड़की मां ने मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना में शिक्षक राहुल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। लड़की की मां ने शिक्षक पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने और उसे अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही उनकी बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। स्कूल में और सराय में लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यही पता चल रहा है कि दोनों ने पूरी योजना बनाकर फरारी कसी है। उनकी मंशा प्रेम विवाह करने की ही है। दोनों वैशाली जिले के रहने वाले हैं। पता चला कि गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर 10 के रहने वाले देवनाथ साह के पुत्र राहुल कुमार जो उसी स्कूल में शिक्षक है, वह रोजाना जाते समय सराय से अरुण कुमार की 23 वर्षीय पुत्री शिक्षिका अमृता कुमारी को पिक करके स्कूल ले जाता और ले आता था। इसी दरम्यान दोनों में प्रेम संबंध पनपा जिसके बाद वे दोनों फरार हो गए हैं।