पटना : BPSC ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज यानी की मंगलवार (9 जुलाई) को जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए 5 जुलाई को अधिसूचन जारी कर दी गई थी। अब अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए 27 जिलों में चार सौ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। 19 से 22 जुलाई तक परीक्षा आयोजित की गई है।
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25KB) अपने Dashboard में Login करने के बाद अपलोड करना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को इस दौरान अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच करना अनिवार्य है। फोटो अपलोड करने के दौरान किसी भी तरह की त्रुटि को सुधारा जा सकता है। फोटो अपलोड होने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर या सीधे आयोग के वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में अपने यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर के अभ्यर्थी अपने फोटो अपलोड और त्रुटि सुधार करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगा जिसका प्रिंट करवाकर परीक्षा हॉल में लाना होगा। बता दें कि पपेर लीक होने के मार्च में हुए तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दिया गया था। अब जाकर फिर से परीक्षा के लिए प्रवेश पात्र जारी किया गया है।