छात्रों के विरोध के बावजूद बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं हुई। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की दोबारा कराने की मांग के बीच आज शनिवार को पटना के बापू सभागार सेंटर में आयोजित जो एग्जाम रद्द हुआ था, आज उसके लिए पटना के 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा ली जा रही है। बीपीएसएसी अभ्यर्थी, कोचिंग संचालक और तमाम विपक्षी दल 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों को विरोध को देखते हुए आज के एग्जाम लिए भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा होगी। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहीं गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के अनशन का आज तीसरा दिन है। उधर कल बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम और रेल रोकने की कोशिश में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कांग्रेस, लेफ्ट के विधायकों पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई है।
परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा कड़ी, कई प्रतिबंध लागू
पटना के जिन 22 परीक्षा केंद्रों पर आज री—एग्जाम लिया जा रहा है, उनके बाहर धरना प्रदर्शन, घेराव आदि को वर्जित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी प्रकार का लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल नहीं होगा। प्रतिबंधित एरिया में परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को मोबाइल या सेलुलर फोन भी नहीं ले जाना है। प्रशासन ने कहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने को लेकर कुछ छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। परीक्षा में अशांति फैलाने का कोई भी प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। ।
जनवरी में जारी होगा 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट
इसबीच बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने आज कहा है कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रहे री एग्जाम में कुल 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होगा। इसमें 2035 अभ्यर्थियों का चयन होगा जिसके बाद उनके लिए मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि परमार ने बताया कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 25 से 31 जनवरी के बीच आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में मेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आज की पुनर्परीक्षा के बारे में बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि आज की परीक्षा में कुल 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।