बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद मचे बवाल के बीच आज राज्यपाल ने बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार को राजभवन तलब कर लिया। यही नहीं आंदोलनरत अभ्यर्थियों के सपोर्ट में अब बिहार के अलग—अलग जिलों के भी छात्र आगे आ गए हैं। आज सोमवार को बीपीएससी चेयरमैन ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले में फीडबैक दिया। राजभवन से निकलने के बाद परमार ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की लेकिन एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने साफ का कि परीक्षा किसी भी कीमत पर रद नहीं की जाएगी।
इधर खबर है कि बीते 13 दिन से परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छ़ात्रों के एक ग्रुप ने आज राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है और उन्हें अपनी समस्या तथा डिमांड बताई है। इससे पहले सोमवार को सांसद पप्पू यादव ने भी राजभवन जाकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद बीपीएससी चेयरमैन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने आधे घंटे तक राज्यपाल को बीपीएससी छात्रों के मामले से अवगत कराया। राजभवन ने आज बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में एसपी और डीएम को भी तलब किया है। मतलब यह कि बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत फुल स्पीड में हो रही है। राजद और लेफ्ट ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान कर रखा है। इससे राज्य में ट्रेनों के परिचालन और सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है।
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज अभ्यर्थियों के समर्थन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल के सामने अभ्यर्थियों की मांगें रखीं। राजभवन से भी उन्हें आश्वासन मिला कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। इसके अलावा, पप्पू यादव ने पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने के मुद्दे पर भी राज्यपाल से बातचीत की। BPSC अभ्यर्थी पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की जांच और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई है। पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात करेंगे।