भागलपुर के हबीबपुर इलाके में भीषण बम धमाके की खबर है। ब्लास्ट शाहीगंज पंचायत के खिलाफत नगर मोहल्ले की एक गली में हुआ जहां दर्जनों बच्चे खेल रहे थे। अचानक हुए धमाके से 7 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिली कि तीन बच्चे की हालत काफी गंभीर है। धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसकी आवाज दूर—दूर तक सुनाई दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है आखिर बच्चों के हाथ में बम कहां से आ गया जिससे वे खेलने लगे।
भागलपुर के हबीबीपुर की घटना, बच्चों को कहां से मिला बम?
विस्फोट में घायल हुए बच्चों में तीन की पहचान समर, मन्नू और गोलू के रूप में हुई है। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया जहां से तीन बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हेंं मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। इसबीच धमाके में जख्मी एक बच्चे समर की मां मरियम खातून ने बताया कि बम कैसे फटा, हमें नहीं पता। आवाज सुनकर हम घर से बाहर निकले तो देखा बच्चा खून से लथपथ था।