राजधानी में 100 साल पुराने पटना संग्रहालय में आज गुरुवार को जोरदार धमाके की खबर है। धमाके की आवाज सुन आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई और लोग इधर—उधर भागने लगे। घटना कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी म्यूजियम के कैंपस की है जहां अचानक जोरदार धमाका हुआ। संग्रहालय सूत्रों ने बताया कि म्यूजियम के कैंपस में रखे हुए पुराने फायर सेफ्टी सिलेंडर में यह ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके की घटना में म्यूजियम की दीवार में दरार आ गया और शीशे से बना दरवाजा चकनाचूर हो गया। हालांकि ब्लास्ट में किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन संग्रहालय कर्मियों में और आसपास के लोगों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जांच के बाद संग्रहालय कैंपस में पड़े ब्लास्ट में फटे सिलेंडर को वहां से हटा दिया गया। अब यह तय किया गया कि संग्रहालय के सभी पुराने फायर सेफ्टी सिलेंडर को डिस्ट्रॉय करने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण पुराने सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके कारण म्यूजियम के दीवारों में दरार आ गए। पटना का पुराना संग्रहालय कोतवाली थाना के समीप स्थित है। संग्रहालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से काफी मात्रा में आग बुझाने वाले सिलेंडर रखे गए हैं। ये सिलेंडर काफी पहले क्रय किये गए थे। अब पुराना पड़ जाने के कारण ही इनमें खामी आने की बात कही जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग अधिकारी मनोज कुमार नाथ ने बताया कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण पुराने सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। हालांकि, इस ब्लास्ट की घटना में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। दीवारों में हल्की धारा रही है। शीशे का बना दरवाजा टूटा है। फिलहाल, सभी पुराने सिलेंडरों को डिस्ट्रॉय किया जा रहा है। इस धमाके के बाद पूरे परिसर में धुआं फैल गया और विस्फोट स्थल पर आग भी लग गई जिसे जल्द ही बुझा दिया गया। संग्रहालय सूत्रों ने बताया कि परिसर में काम चल रहा है जिस कारण सिलेंडरों को बाहर धूप में रखा गया था। धूप की गरमी से तपकर ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।