बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर वार—पलटवार में बिजी हो गईं है। इसके लिए पोस्टर पॉलिटिक्स से लेकर हाइटेक तकनीक को भी अपनाया जा रहा है। बीजेपी ने अपने ‘भूलेगा नहीं बिहार’ अभियान के तहत लालू यादव, तेजस्वी यादव और आरजेडी के अन्य नेताओं पर जबर्दस्त हमला करते हुए एक वीडियो—’गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ जारी किया है। बीजेपी ने लालू के जंगलराज से जुड़े कंटेंट को देखने के लिए पहले जहां एक QR कोड जारी किया था, वहीं अब भाजपा ने एक वीडियो के माध्यम से यह शॉर्ट फिल्म जारी की है।फिल्म का नाम रखा गया है गैंग्स ऑफ घोटालेबाज। वीडियो में लालू यादव को जहां चारा घोटाले से जोड़कर दिखाया गया है वहीं तेजस्वी यादव को नौकरी के नाम पर जमीन घोटाले से जोड़ा गया है।
बिहार में चुनाव बा! भोजपुरी गानों के जरिये पोल—खोल
इस वीडियो में लालू यादव और तेजस्वी यादव के फाइल और एआई फुटेज का इस्तेमाल करते हुए भोजपुरी गाना सेट किया गया है। वीडियो में चारा घोटाला, जंगल राज, नौकरी के बदले जमीन घोटाला समेत आरजेडी सरकार के तमाम घोटालों और कांड का जिक्र करते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा गया है। तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर तंज कसने वाले करीब तीन मिनट के इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने एक्स पर लिखा, ‘घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी करने से इनका क्या वास्ता’।
इन्हें सिर्फ भ्रष्टाचार में महारथ, जनता की बेहतरी से नहीं
बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. भाजपा के प्रवक्ता कुंतल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के राजनीति में आने के बाद सिर्फ एक चीज मैं इन लोगों ने महारत हासिल किया. वह था भ्रष्टाचार. लालू और उनके परिवार जब-जब सत्ता में रहा तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने सिर्फ और सिर्फ जनता की गाड़ी कमाई को लूटा. चाहे बिहार में इनका कुशासन हो या रेल मंत्री की तरह लालू प्रसाद यादव का वह काला अध्याय. लालू और उनके परिवार के सत्ता में रहने का हर दिन भ्रष्टाचार के नए अध्याय लिखते गया.