बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की खबर है। हाउस गार्ड ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली। गार्ड का नाम आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हाउस गार्ड ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये घटना एमएलसी फ्लैट कैंपस में हुई है। मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुला लिया है।
गया के टिकारी का रहने वाला है हाउस गार्ड
सचिवालय थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर इस घटना से राजनीतिक गलियारों में भी तरह—तरह की चर्चा शुरू हो गई है। अभी तक भाजपा अध्यक्ष के हाउस गांर्ड द्वारा खुद को गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, आशुतोष मिश्रा, दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड थे। उन्होंने सचिवालय थाना क्षेत्र में यह कदम उठाया। पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सरकारी आवास MLC हाउस नंबर 21 में रहते हैं और यह हाउस गार्ड यहीं तैनात था। मृतक हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। घटना के समय दिलीप जायसवाल अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सचिवालय थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है।