संसद परिसर में आज गुरुवार को विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को गंभीर चोट लगी। वे धक्का-मुक्की के दौरान गिर गए जिससे से उनके सिर और आंख के नीचे चोट आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रताप सांरगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के धक्के से वह चोटिल हुए हैं। सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गया जिससे मैं नीचे गिर पड़ा और मेरे सिर और आंख के नीचे चोट लग गई।
संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, धक्का-मुक्की
व्हीलचेयर पर बैठे सारंगी का एक वीडियो सामन आया है,जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। हालांकि राहुल गांधी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि कैमरे में सब कैद है। मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था। बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया। खड़गे जी को भी धक्का दिया। धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता है। बीजेपी केे सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते।
राहुल गांधी का धक्का देने से इनकार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है।.दरअसल गृहमंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर आज संसद में विपक्ष का प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शन के दौरान ही यह सारी घटना घटित हुई। प्रताप सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और उन्होंने अचानक एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। उस सांसद के दबाव से मैं नीचे गिर पड़ा और सिर में जोर की चोट लगी। इधर खबर है बीजेपी इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है। सारी घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
घायल बीजेपी सांसद ने क्या बताया
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्रताप सारंगी सारी घटना बताते दिख रहे हैं। जब वहां मौजूद पत्रकारों ने पूछा कि किसने धक्का मारा, तो उन्होंने जवाब में कहा कि राहुल गांधी ने। सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के ऊपर खड़ा था. तब उन्होंने एक एमपी को धक्का मारा। वह एमपी मेरे ऊपर गिरा और मुझे चोट लग गई। वीडियो में सारंगी के आंख के पास से खून भी निकलता नजर आ रहा है।