बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ साइबर सेल कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर बीजेपी की छवि खराब करने के लिए प्रचार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रशांत किशोर और उनकी सोशल मीडिया टीम ने फायदे के लिए भारतीय जनता पार्टी का फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाया और बीजेपी के नाम से पेज बनाने के बाद उसपर प्रशांत किशोर का कैंपेन किया जा रहा है जो पूरी तरह से नियम के खिलाफ है। बीजेपी ने प्रशांत किशोर और उनकी टीम के खिलाफ साइबर सेल से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पटना स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने साइबर थाने में आवेदन दे दिया है। इस पूरे मामले में प्रशांत किशोर ने बीजेपी के फर्जी सोशल मीडिया पेज को बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह कहीं से भी नैतिकता की बात नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर इसी तरह का फर्जीवाड़ा पहले भी करते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के पेज पर प्रशांत किशोर अपना प्रचार कैसे कर सकते हैं। ये मामला गंभीर है और उनकी पार्टी की तरफ से किया गया फर्जीवाड़ा है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के नाम से बने इस फर्जी पेज पर पार्टी विरोधी बातें कही और लिखी गईं हैं। इस मामले में भाजपा कड़ी कार्रवाई करेगी और किसी भी हद तक जाएगी। प्रशांत किशोर इस तरह के फर्जीवाड़े के उस्ताद रहे हैं। गांधी मैदान में उन्होंने हल्ला किया कि 10 लाख आदमी उनकी रैली में जुटेंगे, लेकिन 10 हजार भी नहीं आये। वे केवल फर्जी आंकड़ों के सहारे नेता बनने का ख्वाब देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा। अभी पार्टी ने इस बात की जानकारी होते ही तत्काल साइबर थाने को आवेदन दिया है ताकि तुरंत इस फर्जी पेज को बंद कराया जा सके। उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि भाजपा के नाम से ऐसे लगभग एक दर्जन से ज्यादा फर्जी पेज बनाए गए हैं।