बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अपनी इस पहली लिस्ट में ही पार्टी ने अपने 10 सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है। चुनाव में बेटिकट किये गए इन भाजपा विधायकों में 5 तो पूर्व की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जिन भाजपा विधायकों को इस बार टिकट नहीं मिला, उनमें सबसे चौंकाने वाला और बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का है। पार्टी ने उनकी सीट पटना साहिब पर इसबार रत्नेश कुशवाहा जैसे युवा को टिकट दिया है। इसी तरह पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, अमरेंद्र सिंह, रामसूरत राय जैसे बड़े नेताओं को भी भाजपा ने बेटिकट कर दिया है। भाजपा ने रीगा से मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। मोतीलाल प्रसाद बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
वहीं मुंगेर से विधायक प्रणव कुमार का टिकट काटकर पार्टी ने कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया है। सीतामढ़ी से मिथिलेश कुमार की जगह सुनील पिंटू को उम्मीदवार बनाया गया है। सुनील कुमार पिंटू पहले भारतीय जनता पार्टी में ही थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट एडजस्टमेंट के तहत उन्हें जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ाया गया और वे सांसद बने। 2024 के संसदीय चुनाव में उनका लोकसभा का टिकट कट गया। लेकिन पार्टी ने अब उन्हें विधानसभा का टिकट दिया है। राजनगर सुरक्षित सीट से पार्टी ने पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान की जगह सुजीत पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरपतगंज से पार्टी ने मौजूदा विधायक जयप्रकाश यादव का टिकट काटकर देवयंती यादव को उम्मीदवार बनाया है। औराई सीट से पार्टी ने पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काट दिया। उनकी जगह रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया है।
औराई से भाजपा टिकट पाने वाली रमा निषाद मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी है। हाल ही में अजय निषाद कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं कटोरिया सुरक्षित सीट से पार्टी ने निक्की हेंब्रम का टिकट काटकर पूरनलाल टुडू को उम्मीदवार बनाया है। पटना की कुम्हरार सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक अरुण सिन्हा का टिकट काटकर संजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। अरुण सिन्हा बीते 20 साल से विधायक थे। उनकी जगह पार्टी ने अब युवा उम्मीदवार उतारा है। पटना साहिब सीट से पार्टी ने मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। नंदकिशोर यादव पिछले 30 साल से विधायक थे। आरा सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक अमरेंद्र सिंह का टिकट काटकर पूर्व विधायक संजय टाइगर को उम्मीदवार बनाया है। अमरेंद्र सिंह 78 साल के हैं और वे मंत्री भी रह चुके हैं।