लालू परिवार में जारी सियासी और विरासती जंग के लिए आज बीजेपी ने सीधे—सीधे तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए जबर्दस्त हमला किया। भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने आज बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि तेजस्वी यादव की कोई तो कमजोर नस है, जिसे उनके करीबी मित्र और राजद सांसद संजय यादव ने दबा रखा है। इसी के सहारे सांसद संजय यादव के दबाव में तेजस्वी आज अपने ही पूरे परिवार का गला घोंट रहे हैं। बीजेपी ने लालू यादव के परिवार में फूट डालने के लिए सीधे—सीधे आरजेडी सांसद संजय यादव और तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया।
BJP आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा—’तेजस्वी यादव की कोई तो कमजोर नस है, जिसे संजय यादव ने दबा रखा है! संजय के दबाव में तेजस्वी अपने ही पूरे परिवार का गला घोंट रहे हैं। अब तो बच्चा-बच्चा कहने लगा है, राजद का रिमोट संजय यादव के हाथ में है’। अमित मलवीय ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि—’लालू प्रसाद लाचार होकर सब कुछ देखने पर मजबूर हैं। RJD के ‘औरंगजेब’ ने भाई की राजनीति का गला रेत दिया और पिता को मानों कैदखाने में चुप रहने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल लालू परिवार में फूट की बात उसी दिन सतह पर सामने आ गई थी, जब तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया। अब रोहिणी आचार्य भी अलग-थलग दिखाई पड़ रही हैं। जब से रोहिणी ने तेजस्वी की सीट पर बैठे संजय यादव की बस वाली तस्वीर पर निशाना साधा, उनके खिलाफ भी राजद में आवाज उठने लगी। यहां तक कि राजद के लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहिणी द्वारा अपने पिता लालू को दिये गए किडनी को लेकर भी भद्दे कमेंट किये। इससे रोहिणी के आत्मसम्मा को काफी ठेस पहुंची। इन्हीं सब प्रकरणों को लेकर अमित मालवीय ने राजद में चल रहे पारिवारिक संकट पर निशाना साधा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से अमित मलवीय ने बिहार में कांग्रेस की CWC की बैठक पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लिए कई संदेश लेकर यह बैठक आई है। सबसे पहले, इस बैठक में वही कांग्रेसी नेता जुटे हैं, जिन्होंने लगातार बिहार और बिहारवासियों का अपमान किया है और अभद्र टिप्पणियां की हैं।