पटना : पूर्णिया के रुपौली सीट से पांच बार विधायक रहीं बीमा भारती लगातार दो चुनाव ( लोकसभा और विधानसभा ) हारने के बाद एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद से राजनीतिक गलियार में चर्चा शुरू हो गई है कि अपनी राजनीतिक कैरियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए पूर्व मंत्री बीमा भारती जदयू में वापसी के अपने रास्ते तलाशने शुरू कर दिए हैं।
RJD के टिकट पर आजमाई किस्मत
दरअसल, पूर्णिया के रुपौली सीट से पांच बार की विधायक रही बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी के कारण JDU से इस्तीफा देकर RJD में शामिल हो गई थी। RJD में शामिल होते ही उन्हें पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए जदयू के अभय कुशवाहा के खिलाफ टिकट मिल गया। हालांकि, वहां से कांग्रेस में शामिल पप्पू यादव टिकट का मांग करे रहे थे लेकिन, महागठबंधन से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर मैदान जीत लिया और बीम भर्ती को भरी मतों से हार मिली।
कोई दोस्त या दुश्मन स्थाई नहीं होता
उसके बाद रुपौली से हो उन्होंने बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी RJD के ही टिकट पर अपनी किस्मत आजमाई लेकिन, वहां भी उन्हें हार का सामने करना पड़ा। और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने बाजी मार ली। वहीं, चल रहे मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम नीतीश से उनके चेंबर में मुलाकात के बाद जेडीयू में वापसी की बातें की जा रही है। मीडिया को भी इस मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा था कि कोई दोस्त या दुश्मन स्थाई नहीं होता। इससे यह साफ़ जाहिर होता हैए कि अपनी राजनीतिक कैरियर को बचाने में जुट गई है।