औरंगाबाद से ट्रैफिक पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का चालान काट दिया, जो झारखंड में खड़ी थी। गाड़ी मालिक इस बात को लेकर हैरान है कि आखिर गाड़ी चली ही नहीं तो चालान कटा कैसे। इसी तरह का एक दूसरा मामला औरंगाबाद के कर्मा रोड निवासी सुनील कुमार सिंह का है जिनकी चार पहिया गाड़ी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि यह जुर्माना कई महीने पूर्व लगा था। उन्होंने पता किया तो यह जुर्माना हेलमेट नहीं लगाने को लेकर किया गया था। साफ है कि कोई कार चालक हेलमेट लगाकर थोड़े ही कार चलाएगा।
चालान कटने के बाद बुलेट बाइक के मालिक दीपक शर्मा का कहना है कि जो तस्वीर चालान के डिटेल में दिख रही है, वह उनकी बाइक से बिल्कुल अलग है। दीपक का दावा है कि उनकी गाड़ी चालान वाली डेट को झारखंड के डालटेनगंज में लगी हुई थी और जुर्माना औरंगाबाद में कट गया। चालान का जब मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। यह मामला औरंगाबाद के माली थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव का है। पता चला कि दीपक शर्मा की बुलेट बाइक नंबर बीआर26आर-3540 पर दो बार जुर्माना लग गया।
दीपक के भाई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को उनकी बुलेट बाइक झारखंड के डाल्टेनगंज में थी। उनकी बाइक पर 4500 रुपए का चालान भेजा गया। चालान में गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं होने पर दो हजार का जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखाने पर पांच सौ, हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार और सड़क सुरक्षा की अनदेखी, वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बाइक की जो तस्वीर चालान में दिख रही है, वह उनकी बाइक नहीं है। इससे पहले भी एक बार उनकी बुलेट का फर्जी चालान कटा है। इस मामले को लेकर डीटीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर जांच की जाएगी।