राजधानी पटना से सटे बिहटा में अफवाह और वास्तविकता के दावों के बीच अब यह पुष्टि हो गई है कि यहां करीब दो सप्ताह से एक जंगली तेंदुआ सक्रिय है। इसका पुख्ता सबूत बीती रात से वायरल हुए एक ताजा वीडियो से मिला जिसमें एक तेंदुए ने यहां वायुसेना स्टेशन परिसर की चहारदीवारी से छलांग लगाकर एक बछड़े का शिकार किया और किसी छलावे की तरह गायब हो गया। इस पूरी घटना को वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
एयरफोर्स स्टेशन के सीसीटीवी में भी कैद
जानकारी के अनुसार यह तेंदुआ पिछले 14 दिनों से एयरफोर्स स्टेशन परिसर और उसके आसपास के इलाके में कई मौकों पर देखा गया। लेकिन वन विभाग ने पहले इसे अफवाह बताया। पर अब इस वीडियो के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि यह एयरफोर्स स्टेशन के कर्मियों और आसपास के निवासियों को चकमा देकर बगल के गांवों में मवेशियों का शिकार कर रहा है। सोशल मीडिया पर तेंदुआ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरफोर्स की चहारदीवारी के पास रात के अंधेरे में बछड़े को शिकार बना एयरफोर्स के जंगलों में ले जा रहा था। जैसे ही इसपर कार की लाइट पड़ती है, वह भाग कर बाउंड्री पर फिर बैठ जाता है।
तेंदुए के आदमखोर बनने का खतरा
इधर आशंका है इंसानी बस्ती में होने के चलते खाने की कमी होने की सूरत में यह आदमखोर भी बन सकता है। आसपास के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां एयरफोर्स स्टेशन की चहारदीवारी से सटे दर्जन भर गांव हैं। इन सभी गांवों में लोग तेंदुए की दहशत के बीच जी रहे हैं। यहां तक कि इन गांवों में छठ पूजा भी भारी सुरक्षा के बीच मनाया गया। यह भी खबर है कि एयरफोर्स स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी यह तेंदुआ कई जगहों पर दिखा है। एयर फोर्स स्टेशन परिसर में घनी झाड़ियां हैं। संभवत: तेंदुआ इसी को अपना ठिकाना बनाए हुए है। फिलहाल वन विभाग की टीम को इसे पकड़ने के लिए लगाया गया है।