बिहटा में आज शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया। मृतक सभी बच्चे ऑटो में सवार थे और स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भेजा गया है।
आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को फूंक डाला, हंगामा
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ट्रक में आग लगा दी और वहां सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया। मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में भर्ती कराये गए बच्चों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। हादसे में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है। लोग काफी गुस्से में हैं और पुलिस प्रशासन मुर्दबाद के नारे लगा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची है। हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
सड़क जाम, कई थानों की पुलिस पहुंची
जानकारी के अनुसार छुट्टी के बाद ऑटो स्कूली बच्चों को स्कूल से लेकर बिहटा की तरफ से कन्हौली की ओर जा रहा था। वहीं टक्कर मारने वाला ट्रक कन्हौली की तरफ से बिहटा की ओर जा रहा था। बिशनपुरा बगीचा के पास अचानक ट्रक ने बच्चों से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दिया। ऑटो में करीब 12 बच्चे सवार थे। चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है। दानापुर डीएसपी भी वहां पहुंच गए हैं और लोगों को समझने में जुटे हैं।