आज बुधवार से अगले एक सप्ताह तक बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला—बदला सा रहने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज आंधी और बारिश से राहत के साथ—साथ आफत भी बरस सकती है। राज्य के 19 जिलों में इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से कहा गया है कि बारिश के समय ठनका को लेकर पर्याप्त सावधानी बरतें। इस दौरान करीब 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
उत्तर बिहार में ऑरेंज तो दक्षिण बिहार में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने की वजह से 22 मई को बिहार के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि बाकी जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने और ठनका गिरने की चेतावनी दी गई है। जबकि दक्षिण बिहार के सभी जिलों में मध्यम बारिश और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।