पटना : नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स,बिहार ने पत्रकारों की सम्मान पेंशन योजना की राशि को ढाई गुना बढ़ा कर 6000 से 15000 करने के एनडीए सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर व महासचिव कृष्णकांत ओझा ने कहा है कि पिछले कई वर्षों से पत्रकारों व पत्रकार संगठनों की ओर से यह मांग की जा रही थी।
झारखंड, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को पूर्व से ही मासिक 15 हजार रुपये पेंशन मिल रही है। एनयूजे, बिहार के प्रदेश अध्य्क्ष व महासचिव ने इस बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री श्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया है।