सौरबाजार की बीडीओ की कार पर आगे बिहार तो पीछे यूपी का नंबर प्लेट मामले में सहरसा DTO ने सख्त एक्शन लेते हुए 5 हजार का चालान काटा है। परिवहन विभाग की यह कार्रवाई अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। डीटीओ ने कहा है कि एक ही गाड़ी में दो नंबर प्लेट लगाने के आरोप में सौर बाजार बीडीओ की कार का चालान काटा गया है। सारा मामला एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ जिसमें बीडीओ की गाड़ी में दो राज्यों का नंबर प्लेट लगा दिख रहा था।
इस खबर के मीडिया में आते ही सहरसा का डीटीओ कार्यालय भी हरकत में आया और अब यह एक्शन लिया गया है।जानकारी के अनुसार बीडीओ की यह फोर्ड कार उनकी पर्सनल गाड़ी है। किसी ने बीते दिन उनके प्रखंड कार्यालय के बाहर खड़ी इस गाड़ी का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो में बीडीओ मैडम की कार के आगे बिहार का नंबर तो पीछे यूपी का नंबर लगा दिख रहा है। यही नहीं, गाड़ी के आगे और पीछे कांच पर मोटे और लाल अक्षर में बिहार सरकार भी लिखा है जो निजी वाहन पर नहीं होना चाहिए।