बिहार के भोजपुर में एक अजब—गजब मामला सामने आया है। यहां बिहिया थानाक्षेत्र के एक गांव में श्राद्ध के दौरान बार डांसरों के ठुमके लगवाए गए, भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव के गाने हुए और फिर मंच से खुलेआम राइफल से घंटों धांय—धांय फायरिंग की गई। श्राद्ध के दौरान इस नए तरह के कर्मकांड का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें भोजपुरी गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम के दौरान खुलेआम हर्ष फायरिंग करते युवक और डांस करती नर्तकी दिख रही है।
वीडियो बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव का है जहां बीते 13 सितंबर को गांव के जगबली यादव के निधन के बाद उनके श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव को बुलाया गया था। इस मौके पर सिंगर टुनटुन यादव ने ‘रखले बानी नईहर में ब्रांड अहिरान के…’ समेत कई गाने मंच से गाए गए। इस दौरान खुलेआम मंच से फायरिंग की गई। अब इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे स्टेज पर दो युवक हाथ में राइफल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। स्टेज पर कुछ नर्तकियां भी थीं। अगर फायरिंग के दौरान थोड़ी सी चूक होती तो किसी की जान भी जा सकती है। इसी को लेकर बिहिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने भी मामले में तब संज्ञान लिया जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।