सासाराम : नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार, सासाराम में न्यूरोइंडोवैस्कुलर सर्जरी की शुरुआत हो गई है। वर्तमान में इस तरह की सर्जरी बिहार में एम्स पटना एवं कुछ गिने चुने निजी संस्थानों में ही होती है। इस बीमारी में मरीज के सिर के खून के नस में गुब्बारा बनने के बाद फट जाता है जिससे एन्यूरिज्म कहते हैं।इसके होने पर मरीज को सिर में बहुत दर्द के साथ बेहोशी, मिर्गी आदि का दौरा और हाथ पैर में अत्यधिक कमजोरी हो जाती है। इस प्रकार की बीमारी से मरीज की जान भी जा सकती है।
इस संबंध जानकारी देते हुए अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉक्टर वीर अभिमन्यु पंडित ने बताया कि एक 45 वर्षीय मरीज के दिमाग के एन्युरिज्म फटने के बाद यहां उपचार किया गया। मरीज की स्थिति देखते हुए बिल्कुल शीघ्रता के साथ उसके ब्रेन का एंडोस्कोपिक विधि से एंजियोग्राफी किया गया और ऑपरेशन करके क्लिपिंग किया गया। मरीज अब ठीक है एवं अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि एनेस्थीसिया विभाग के डॉ० हृदय, डॉ० राकेश, डॉ० मोहन एवं डॉ० अजीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके सहयोग से इसे सफलतापूर्वक किया जा सका। इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन सफल होने पर मरीज एवं उसके परिजन काफी प्रसन्न हैं। इस प्रकार का ऑपरेशन नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में शुरु होने पर आसपास के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है।