पटना : बिहार के मुंगेर के सदर प्रखंड की तारापुर दियारा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर के पुराने जर्जर भवन की छत का हिस्सा टूटकर गिर गया। इस घटना के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य किया जा रहा था हालाँकि, विद्यालय में मौजूद शिक्षक व बच्चे बाल-बाल बच गए। किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ। विद्यालय के भवन होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को पहले ही दी गई थी। वहीँ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भी इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन उसके बाबजूद इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बाल-बाल बचे बच्चें और शिक्षक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार का कहना है कि विद्यालय भवन की छत काफी जर्जर हो चुकी है। इस वजह से कुछ वर्ष पहले ही केवल दो कमरे में शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों को इसके बारे में पहले भी जानकारी दी गई थी। लेकिन इसपर कोई प्रयास नहीं किया गया। पिछले तीन चार दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण भवन की जर्जर छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस घटना में शिक्षक तथा विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। हमलोग डर के साए में विद्यालय का संचालन करते हैं। और इस विद्यालय में सिर्फ दो कमरे में ही बारहवीं तक की पढ़ाई होती है।
जिलाधिकारी को भी थी जानकारी
वहीँ, ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना जिलाधिकारी को भी दी गई थी, इसके बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। इस संबंध में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान विनय कुमार सुमन ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिले के सभी विद्यालय भवनों का सर्वे कराया जा रहा है। लगभग 90 प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। बहुत जल्द विद्यालय के लिए नए भवन को लेकर यहाँ काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि बिहार में लगातार हो रहे बारिश के कारण कई पुल गिर चुके हैं, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं काफी तेज है। और अब बिहार में विद्यालय का भवन गिरना काफी निंदनीय है।