नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के महावरा में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री का आगमन होने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत की तैयारियां आरंभ कर दी है। महावरा व दर्शन गांव में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन की अध्यक्षता में अलग-अलग बैठक कर उपरोक्त आशय का निर्णय लिया गया।
अल्पसंख्यकों का मानना था कि जिस कार्य को आजादी के बाद अबतक किसी सरकार ने नहीं किया उस काम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुटकी बजाकर कर दिया। ऐसा होने स्कूली बच्चों से लेकर गंभीर रूप से बीमार रोगियों को जीवनदान मिल सकेगा। इसके साथ ही कृषि उत्पाद की खरीद – बिक्री को बल मिलने से लागत का अच्छा मूल्य मिल सकेगा। अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार का तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। उनके आगमन स्थल पर अफरोजा की सदारत में जोरदार स्वागत की तैयारियां जोरों पर है।
भईया जी की रिपोर्ट