पटना : बिहार विधान सभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, नीतीश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ‘वय वंदन योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के 55.73 लाख बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। जिससे वो सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेंगे।
मिस कॉल कर के बना सकेंगे कार्ड
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र बुजुर्गों का कार्ड बना है या नहीं, इसके लिए 18001-10770 पर मिस कॉल करना होगा। योजना के तहत बुजुर्ग अपनी बीमारी का खर्च स्वयं वहन कर सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। बिहार में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 3.67 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा चुके हैं। इसी लिए खास कर के वय वंदन योजना इन सेवाओं को 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों तक पहुंचाने का विशेष प्रयास है।
बुजुर्गों के स्वास्थ्य में होगा सुधार
वहीँ, बिहार सरकार पेंशन और कोषागार निदेशालय की स्थापना के लिए भी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर रही है। वैसे, पेंशन निदेशालय NPS के तहत नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। सरकारी सेवकों और सरकार के योगदान को ई-कुबेर के माध्यम से ऑनलाइन स्थानांतरित करेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों लोगों को बीमा का लाभ मिल रहा है। अब वय वंदन योजना से राज्य के बुजुर्गों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। वय वंदन योजना और पेंशन निदेशालय की स्थापना बिहार सरकार का एक सराहनीय कदम है। इन योजनाओं से राज्य के बुजुर्गों का स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही वित्तीय पारदर्शिता और सेवाओं में तेजी भी आएगी।