नवादा : छठ महिमा की आस्था अब देश ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि सात समुंदर पार यूरोप के स्कॉटलैंड में छठी मईया की आस्था देखने को मिला है।स्कॉटलैंड में इसबार छठ पर्व पर वहां रह रहे बिहार-झारखंड समाज के लोगों ने धुमधाम से चार दिवसीय छठ पर्व मनाया। पारम्परिक तौर-तरीके से लोगों ने पूरी आस्था के साथ यूके के स्कॉटलैंड स्थित इंडिनबर्ग के क्रेमन घाट पर नवादा सहित बिहार के विभिन्न जिलों के लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घदान करने जुटे।
यहां रहने वाले टिब्लू जी ने बताया कि जिस तरह से हमलोग अपने गांव-घर में छठ पूजा करते हैं, ठीक वैसे ही यहां पर पूरा आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि चार दिवसीय छठ पर्व पर हर दिन परम्परा के अनुसार पूरी आस्था के साथ नहाय-खाय में कदुआ भात ग्रहण करने के बाद खरना का प्रसाद खाने लोग जुटे। इसके बाद यूके के स्कॉटलैंड स्थित समुंदर में बना क्रेमन घाट पर छठ पर्व को लेकर समुचित व्यवस्था किया गया था, जिसमें यहां रहने वाले हर भारतीय ने सहयोग किया।
वहीं अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्यदान देने के बाद अगले दिन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करने काफी संख्या में लोग जुटे रहे। बिहारी कम्युनिटी के अध्यक्षा मंत्री सिंह ने बताया कि काफी ठंड के बाद भी यहां रहने वाले हर बिहारियों में काफी उत्साह बना रहा, जिससे सौहार्द का एक मिसाल देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि वहां के रहने वाले लोगों के द्वारा चाय व नास्ता का प्रबंध किया गया था, जिसे हर लोगों ने उत्साह पूर्व भाईचारे के साथ ग्रहण किया और चार दिवसीय छठ पर्व को आस्था के साथ मनाया।
भईया जी की रिपोर्ट