नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी संविदा नियोजित अमीन, कानूनगो, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारियों के योगदान, कार्य आवंटन एवं कार्य प्रारंभ करने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी द्वारा मौजों के उद्घोषणा एवं रैयतों से प्रपत्र-02 में स्वघोषणा ससमय दिलाने तथा सरकारी भूमि का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया।
बन्दोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में कुल 186 अमीन, 08 कानूनगो, 11 सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी एवं 24 लिपिक द्वारा योगदान दिया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण अमीनों को जिला स्तर पर 06 दिवसीय सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं 11 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहॉ कुल 1099 मौजे हैं जिसके लिए 14 अंचल शिविरों का गठन किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने आरटूआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कर्मियों को शिविरवार टैग करने का आदेश दिया। अंचल स्तरीय शिविरों की स्थापना हेतु स्थान एवं संसाधनों की उपलब्धता के बारे में बताया गया। सभी अंचलों में शिविर स्थापना हेतु सरकारी भवन उपलब्ध हो गया है। प्रत्येक शिविर में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को होर्डिंग एवं फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर हैंडबिल, स्थानीय सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
सभी राजस्व ग्रामों का जिला स्तरीय उद्घोषणा प्रपत्र-01 में प्रकाशन निर्धारित समय (01 अगस्त से 07 अगस्त 2024 तक) करने का निर्देश दिया गया। ग्राम स्तर पर विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किये जाने के पूर्व प्रत्येक ग्राम के लिए अभिलेख का संधारण 10 अगस्त 2024 तक करने एवं नव गठित शिविर अन्तर्गत सभी राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मनोज कुमार जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी,चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, चन्द्रशेखर सिंह प्रभारी बन्दोबस्त पदाधिकारी, राजेन्द्र कुमार सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, राजीव कुमार डीआईआ, सभी अंचल अधिकारी, कानूनगो के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट