बिहार में हो क्या रहा है? सामाजिक ताने-बाने में एक के बाद एक झटके से सभी हैरान हैं। अभी जमुई और छपरा की दो शादीशुदा औरतों के बीच अपने-अपने पति-बच्चों को छोड़कर आपस में ब्याह रचाने के अचंभे से लोग निकले भी नहीं थे, कि एक और खबर ने उन्हें चौंका दिया। ताजा खबर गोपालगंज से आई है जहां आज सोमवार को दो औरतों ने आपस में विवाह कर लिया। दोनों औरतें आपस में मामी और भांजी के रिश्ते में हैं, लेकिन उनके बीच पनपे प्यार ने ऐसा गजब किया कि आज सोमवार को उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली।
गोपालगंज के कुचायकोट दुर्गा मंदिर में ब्याह
गोपालगंज में मामी और भांजी के बीच हुई इस अनोखी शादी की हर तरफ चर्चा है। दोनों के कुचायकोट स्थित सासामुसा रेल स्टेशन के निकट दुर्गा मंदिर में शादी खबर मिलते ही मौके पर यूट्यूबरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मम्मी और भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं। हालांकि कुछ लोग उन दोनों के समलैंगिक होने और इस शादी को सामाजिक मान्यता नहीं देने की बात भी कह रहे हैं।
भांजी ने मामी की भरी मांग, 3 वर्षों से प्रेम
मामी के बारे में पता चला कि वह कुचायकोट के बेलवा गांव की रहने वाली है। उसका नाम शोभा कुमारी है और पिछले करीब 3 वर्षों से उसका अपनी ही भांजी सुमन कुमारी के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया। आज सोमवार को उन दोनों ने अपने रिश्ते को उजागर करते हुए दुर्गा मंदिर में शादी कर ली। दोनों लाल जोड़े में ही मंदिर पहुंची थी। पहले दोनों ने एकदूसरे को वलमाला पहनाई और उसके बाद भांजी ने मामी की मांग में सिंदूर डाला। इसके बाद बजाप्ता अग्नि के सात फेरे भी लिए गए।
जीवन भर साथ रहने की खाईं कसमें
शादी के बाद लोकल यूट्यूबरों से बात करते हुए दोनों ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से आपस में शादी की है। मामी शोभा कुमारी ने कहा कि अब वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगी गुजारेगी। हमने किसी के दबाव में शादी नहीं की है। भांजी सुमन ने भी कहा कि अब उन्हें कोई जुदा नहीं कर सकेगा। इस अनोखी शादी की खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।