पटना : संसद के बजट सत्र के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सरकार ने मौजूदा प्रावधानों का हवाला देते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से इनकार कर दिया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
…नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा था कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे लेकिन असफल रहे। आगे लालू यादव ने कहा कि हम लोग बिहार के लिए विशेष दर्जा लेकर रहेंगे। केंद्र सरकार को हर हाल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि उनको विपक्ष बोलने नहीं देता है। मोदी जी काम की बात नहीं करते हैं तो उनको कौन बोलने देगा। इस बार विपक्ष काफी मजबूत है, उन लोगों का मनमानी नहीं चलेगा।
NDA में आ सकता है सियासी भूचाल
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई थी। लेकिन अब आज यानी की सोमवार को संसद में आम बजट पेश होने से पहले जेडीयू की मांग पर केंद्र सरकार ने संसद में लिखित जवाब दिया है और कहा कि मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केंद्र सरकार के इस जवाब से आने वाले दिनों में NDA के भीतर सियासत भूचाल आ सकता है। इससे पहले बिहार में विपक्ष नीतीश कुमार को निशाने पर लेकर तीखा हमला कर रहे हैं।