बिहार में भी इंदौर की सोनम रघुवंशी वाला कांड सामने आया है। यहां औरंगाबाद में अपने सगे फूफा के प्यार में एक दुल्हन ऐसी अंधी बनी कि उसने शादी के ठीक सवा महिने के अंदर ही अपने पति की हत्या करवा दी। घटना बिहार के औरंगाबाद जिलांतर्गत नवीनगर की है। यहां के रहने वाले प्रियांशू की उसकी नवविवाहिता पत्नी ने ही अपने फूफा के साथ मिलकर हत्या करवा दी। घटना पिछले सप्ताह की है जिसका अब पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है और किलर दुल्हन, उसके सगे फूफा समेत भाड़े के हत्यारोपियों को दबोच लिया है।
शादी के सवा माह बाद ही कर दिया कांड
दरअसल औरंगाबाद स्थित नवीनगर थाने के बड़वान गांव निवासी 25 वर्षीय प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी 2 महीने पहले हुई थी। वह 25 जून को अपनी बहन से मिलकर आ रहा था। वह ट्रेन से नवीनगर स्टेशन पहुंचा और पत्नी को फोन कर बोला किसी को बाइक से भेजो घर आना है। बाइक से लौटने के दौरान 2 अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि हत्या किसने और क्यों की। लेकिन हत्या के बाद पत्नी की हरकतों ने पुलिस को लीड दे दी। जांच में यह सामने आया कि हत्या के बाद पत्नी गांव से भागना चाहती थी। इसके लिए वह घरवालों से तमाम बहाने बनाने लगी। इससे घरवालों को शक हुआ। उधर पुलिस भी पत्नी वाली एंगल पर काम कर रही थी। कॉल डिटेल्स से सारा राज खुल गया।
पता चला कि पत्नी की बात जिस नंबर से लगातार बात हो रही थी, वह उसके सगे फूफा का था। फूफा ही शूटरों के लगातार संपर्क में था। फिर पुलिस ने सबको उठा लिया और जब कड़ी पूछताछ हुई तो सारा राज खुल गया। खुलासा हुआ कि दुल्हन का शादी से काफी पहले से अपने ही सगे फूफा से चक्कर चल रहा था। वह उसी के साथ रहना चाहती थी। उसने इस संबंध में अपने घरवालों को भी बताया था। लेकिन घरवालों ने जबरन उसकी शादी प्रियांशु से कर दी। इससे दुल्हन नाराज थी और उसने शादी के बाद ही दूल्हे को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली। इसमें फूफा ने उसका साथ दिया और दुल्हन के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों से अपने पति की हत्या करवा दी।