Bihar election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें राज्य के सीमांचल, मगध और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में वोट डाले जाएंगे।
वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें उत्तर बिहार, मिथिलांचल और पटना सहित शेष जिलों में मतदान संपन्न कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। आयोग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान की पारदर्शिता बनी रहे।
गौरतलब है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में मतदान हुआ था, लेकिन इस बार निर्वाचन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से केवल दो चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की है। साथ ही मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया है।