पटना : बिहार विस चुनाव 2025 से पहले निर्वाचन आयोग ने असहाय और असमर्थ लोगों के वोटिंग को सुलभ बनाने के लिए एक मोबाइल e-Voting ऐप लॉन्च किया गया है, जो वोटर्स को बिना वोटिंग सेंटर्स पर पहुंचे ही घर से वोटिंग की अनुमति देगा। बिहार भारत का पहला राज्य बन चुका है, जिसने वोटर्स को मोबाइल ऐप के जरिए वोटिंग करने की अनुमति दी गई है। 10 हजार मतदाताओं ने ई-वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और 50 हजार वोटर्स, सेंटर्स पर बिना जाए ही वोट कर सकेंगे। इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संभावित रूप से एक नए युग के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, बिहार राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 28 जून 2025 को छह नगर निगम-पटना में तीन, रोहतास और पूर्वी चंपारण में दो-दो नगर निगम चुनावों के दौरान e-Voting होगी। छह परिषदों में नगरपालिका चुनावों के दौरान पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वोटिंग सेंटर्स तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए वोटिंग को सुलभ बनाना है। साथ ही सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस तकनीक को लाया गया है। 10 हजार मतदाताओं ने ई-वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, 50 हजार वोटर्स, सेंटर्स पर बिना जाए ही वोट कर सकेंगे।