बेतिया : बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हत्या, लूट और छिनतई जैसे मामले अब रोजमर्रा की बात हो चुके हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया की है, जहां एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र की है। शनिवार को बेतिया-पखनाहा रोड के पास स्थित बड़े नहर के किनारे झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा। शव एक मकान के पीछे झाड़ियों में छिपाकर फेंका गया था। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की एक आंख पर गंभीर चोट के निशान थे और वहां से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक पर चाकू या किसी नुकीली चीज से वार किया गया है।
घटनास्थल की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि मृतक के साथ मारपीट या संघर्ष हुआ था। उसका शर्ट उल्टा था, जूते पैरों से निकल चुके थे और एक जूता पास की झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के थानों और गांवों में युवक की पहचान के लिए सूचना भेजी गई है और लापता लोगों की सूची खंगाली जा रही है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।