पटना :
बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी है। पुलिस प्रशासन भी इस पर अंकुश लगाने में नाकामियाब साबित हो रही है। ताजा मामला में बेख़ौफ़ अपराधियों ने किराना दूकान पर समान खरीदने गए युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है। मृतक पूर्वी चंपारण चैलाहां टाल निवासी रामचंद्र सहनी के 28 वर्षीय पुत्र नरेश सहनी है। फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।
दूकान के साथ ही पडोसी का घर फूंका
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण चैलाहां टाल निवासी रामचंद्र सहनी के 28 वर्षीय पुत्र नरेश सहनी समान खरीदने किराना दुकान गया था किसी बात को लेकर नरेश और दुकानदार राजेंद्र साह के बीच कहासुनी हो गई मामला बढ़ जाने पर राजेंद्र साह ने नरेश सहनी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से नाराज परिजनों ने दुकान और उसके पड़ोसी वशिष्ट नारायण दूबे के घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। यह घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल की बतायी जा रही है।
परिवार को सुरक्षित निकालकर थाना भेजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंजरिया पुलिस की टीम ने वशिष्ट नारायण के परिवार को सुरक्षित घर से निकालकर थाना पर भेजा।घटना के बाद से दुकानदार राजेंद्र साह के परिजन फरार बताये जा रहे हैं। थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला को ठंडा करने में लगे हुए है।