नवादा : बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। रोज नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी हो रही है। ताजा मामला रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती स्थित समेकित जांच चौकी का है, जहां उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन में बने सीक्रेट तहखाने से भारी मात्रा में केन बियर बरामद किया है। शराब लदे वाहन के साथ वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
तहखाने में था शराब का बड़ा खेप
जानकारी के मुताबिक बोलेरो पिकअप वाहन से पश्चिम बंगाल के चितरंजन से झारखंड के रास्ते बिहार के बाढ़ जा रहा था। इस दौरान देर रात झारखंड-बिहार सीमा पर रजौली चेकपोस्ट पर मद्य निषेध और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने हैंडहेल्ड स्कैनर की मदद से पिकअप वाहन की जांच की तो तहखाने का खुलासा हुआ। काफी मशक्कत के बाद भी अधिकारी जब तहखाना नहीं खोल पाए तो बाद में रॉड की मदद से तहखाने को खोल भारी मात्रा में केन बियर की खेप को जब्त किया गया।
वाहन के साथ चालक गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से प्रतिदिन झारखण्ड की ओर से आनेवाली छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। कल रात वाहन जांच के क्रम एक पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में बियर की शराब पकड़ी गई। मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पटना निवासी है शराब कारोबारी
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान पटना के सुधीर सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। जांच चौकी पर पहली बार हैंड स्कैनर की मदद से उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब से भरे एक पिकअप वाहन BR01GK6019 को जब्त कर लिया । जब्त शराब और पिकअप वाहन के अलावे गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
भईया जी की रिपोर्ट