मुजफ्फरपुर : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर में बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने मोतीपुर अंचल के नाजिर श्याम कुमार को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। निगरानी की टीम ने मिली शिकायत के आधार पर गोपनीय तरीके से सत्यापन कराए जाने के बाद नाजिर को पकड़ने के लिए एक विशेष धावादल (ट्रैप टीम) का गठन किया गया उसके बाद नाजिर श्याम कुमार को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, नाजिर श्याम कुमार ने एक पीड़ित से जमीन संबंधी कार्य (जमीन की रसीद निर्गत करने या एलपीसी बनाने) के एवज में अवैध राशि की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग से की। विभाग द्वारा मामले का गोपनीय तरीके से सत्यापन कराए जाने के बाद शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद नाजिर को पकड़ने के लिए एक विशेष धावादल (ट्रैप टीम) का गठन किया गया। उसके बाद शुक्रवार को जैसे ही पीड़ित ने तय राशि नाजिर को सौंपी, पहले से घात लगाए बैठी निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया।
कार्रवाई से अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी नाजिर को तुरंत अपने साथ पटना ले गई है। निगरानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पटना स्थित विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा। जिले में इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।