सारण : जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुंआ गांव में एक नृशंस वारदात को अंजाम दी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जनकारी के अनुसार अज्ञात बेख़ौफ़ अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक रोहित कुमार की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को गांव से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। रोहित की दर्दनाक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान जखुंआ गांव निवासी शंभू राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है, जो दूसरे राज्य में वेल्डिंग का काम करता था। परिवार के अनुसार, रोहित 30 नवंबर को अपनी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था। घटना वाली रात बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया तो चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, सुबह उसकी लाश बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना रिविलगंज थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, मृतक के रिश्तों और सामाजिक संबंधों सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द अपराधियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।