समस्तीपुर : पुलिस को लोगों का रक्षक माना जाता है। पुलिस वाले की जॉयनिंग के समय भी उन्हें इसके लिए शपथ दिलाये जाते हैं। लेकिन, जब कोई पुलिस वाला ही किसी को न्याय दिलाने के बदले अलग तरह का डिमांड रख दे तो फिर लोग न्याय के लिए कहाँ जाएंगे। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर की है, जहां, दारोगा ने केस में मदद करने के बदले पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया।
एसआई ने अपने घर बुलाकर किया अश्लील हरकत
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के पटोरी थाना में पदस्थ एसआई मोहम्मद बेलाल खान एक परिवार पर केस दर्ज होने को लेकर घर की महिला को कॉल करके थाने पर बुला कर पीड़ित महिला पर दबाव डाल रहा था कि अगर जेल नहीं जाना चाहती हो तो मेरे साथ संबंध बनाओ, नहीं तो केस सही साबित कर कर के जेल भेज देंगे। पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद एसपी अशोक मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच करवाई और फिर एसआई को निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने पटोरी डीएसपी को जांच के आदेश दिए थे। जांच में एसआई मोहम्मद बेलाल खान को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए एसआई को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पीड़ित महिला के मौखिक बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है। पीड़ित महिला ने अपने बयान में बताया कि एसआई केस को ख़त्म करने की बात कहकर उसे अपने किराये की मकान पर बुलाया जब पीड़ित महिला वहां पहुंची तो केस में मदद करने के बदले वो अपने घर के खिड़की दरवाजे बंदकर के उससे अश्लील हरकतें करने लगा।