गोपालगंज : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने से 2016 से ही शराबबंदी लागू है बावजूद शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। बिहार में बेख़ौफ़ शराब माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। साथ ही जवाबी फ़ायरिंग में एक तस्कर को भी गोली लगी है, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया। मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाने क्षेत्र की बताई जा रही है। SP अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंच कर हालात की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाने की पुलिस शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद दल-बल के साथ छापेमारी करने के लिए नेचुआ जलालपुर के एसएमदी कॉलेज के समीप पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक सिपाही को गोली लग गई। सिपाही को गोली लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए। जवाबी कार्रवाई में भागने के दौरान एक तस्कर के पैर में भी गोली लगी है। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।