बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में हवसी फरार शिक्षक के घर पर आज यानी सोमवार को पुलिस टीम बैंड बाजा के साथ पहुंचकर घर के बाहर इश्तेहार चिपका कर सरेंडर करने को कहा। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। जानकारी के अनुसार अप्रैल 2007 में एक किशोरी द्वारा जबरन दुष्कर्म एवं यौन शोषण का आरोप लगाते हुए वीरपुर थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद आरोपी पीड़िता से शादी कर लिया था और उसकी 14 साल की एक बेटी भी है, हालांकि आरोपी ने पीड़िता से बेटी जन्म के बाद दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।
दरअसल, वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव में दुष्कर्म एवं यौन शोषण के आरोपी शिक्षक मो. अकमल के बेटे मो. कैसर के घर पुलिस सुबह-सुबह बैंड बजा के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो घर की कुर्की की जाएगी। आरोपी पूर्व में प्राथमिक विद्यालय भवानंदपुर पुनर्वास विद्यालय में पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत था। आरोप लगने के बाद वह स्कूल से कई महीनों फरार रहा। पंचायत नियोजन इकाई द्वारा जुलाई 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया था।